ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : विधायक सऊद आलम ने 3 सड़क व कलभर्ट निर्माण कार्य का किया शिलायान्स

हम लगातार विधानसभा क्षेत्र भ्रमण कर आमजनों के समस्याओं को आंकलन करते है फिर देर रात तक अपने कार्यालय में उनपर मंथन कर समस्याओं के समाधान के लिए पटना में सम्बन्धित विभागों के लगातार चक्कर लगाकर योजनाओं को स्वीकृत कराते है: विधायक

किशनगंज, 11 अक्तूबर (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के अलग अलग पंचायतों में मरम्मती योजना MR से ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने सड़को के मरम्मती कार्य का शिलान्यास समारोहपूर्वक किया। जिसमे भोलमारा मुख्य सड़क से काजी टोला भोलमारा और हरिजन टोला तक जाने वाली सड़क है, जिसकी लंबाई 2.100 कि० मी० और प्राक्लित राशि 2 करोड़ 80 लाख 73 हजार है, दूसरी सड़क REO सड़क से निचीतपुर जाने वाली सड़क जिसकी लंबाई 0.684 कि०मी० है और प्राकलित राशि 44.487 है, तीसरी सड़क मैनागच्छ से ठिकाबस्ती तक जाने वाली सड़क जिसकी लंबाई 1 कि०मी० है और इसकी लागत की प्राक्लित राशि 61.754 रूपया है। शिलान्यास समारोह कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) प्रार्थमिक विद्यालय भनकद्वारी जाने वाली सड़क में कलभर्ट निर्माण का शिलान्यास भी किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि विकास कार्य का सिलसिला लगातार जारी है हम लगातार विधानसभा क्षेत्र भ्रमण कर आमजनों के समस्याओं को आंकलन करते है फिर देर रात तक अपने कार्यालय में उनपर मंथन कर समस्याओं के समाधान के लिए पटना में सम्बन्धित विभागों के लगातार चक्कर लगाकर योजनाओं को स्वीकृत कराते है जिसका नतीजा है कि आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 से अधिक पुलों की स्वीकृति होकर टेंडर प्रक्रिया में है एवं 100 से अधिक पक्की सड़कों के निर्माण के लिए सर्वे हो चुकी है। इसी तरह इलाके को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रमुख घाट खरखड़ी भेरभरी घाट में बहुत जल्द 625 मी० लंबा पुल का शिलान्यास करने जा रहे है। कड़ी मेहनत के बाद योजनाओ को स्वीकृति कराकर धरातल पर उतारते है अब ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी है कि वे निर्माण कार्य में करी निगरानी रखे ताकी संवेदक द्वारा किसी प्रकार की अनियमितता न बरते और बेहतर विकास कार्य हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button