ठाकुरगंज : मछली लदा कंटेनर ट्रक का इस्टेरिंग हुआ फेल

breaking News Thakurganj अपराध घटना/दुर्घटना राज्य

किशनगंज, 11 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के पेटभरी के समीप गुरुवार को चलती हुई मछली लोड वाहन संख्या-HR55V 7321 का इस्टेरिंग फेल हो गया जिसके कारण वाहन हाईवे से नीचे उतर गई। गनिमत रही कि वाहन पुरी तरह से पलटी नहीं मारी नहीं तो भीषण सड़क दुघर्टना हो सकता था। इस संबंध में जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद वाहन चालक ने बताया कि कंटेनर में मछली लेकर गुजरात से सिलीगुड़ी जा रहे थे कि इसी क्रम में उक्त जगह पर अचानक से सामने से वाहन को आता देख जब इस्टेरिंग घुमा कर साईड करना चाहा तभी इस्टेरिंग फेल हो गया और वाहन हाईवे से नीचे उतर गई और बड़ी दुर्घटना टल गई।