ठाकुरगंज : भाई ने चार लोगों पर बहन को जलाकर मारने का लगाया आरोप 27 अप्रैल को इलाज के दौरान बहन की हुई थी मौत, पति व सास-ससुर सहित चार को किया नामजद।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को जलाकर मारने का मामला सामने आया है। इस मामले में मृतक के भाई द्वारा दिए गए आवेदन पर सुखानी थाना में चार नामजद आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतका के भाई गुल मोहम्मद मालिन गांव पंचायत के बांसबारी थाना पौआखाली निवासी के द्वारा दीए गए आवेदन पर मृतका कैमा के पति नूरशेद आलम तथा सास-ससुर सहित कुल चार को नामजद बनाया गया है। उक्त घटना के संबंध में सुखानी थाना में मृतका के भाई ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व उसके बहन कैमा की विवाह सुखानी थाना क्षेत्र के आमबारी गांव निवासी नूरशेद आलम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। आगे उन्होंने बताया कि ससुराल वालों द्वारा उसकी बहन कैमा को काफी प्रताड़ित किया जा रहा था। आवेदक ने बताया कि उनके विवाहित बहन को कुछ दिन पूर्व जलाकर मरने की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था। जिसके बाद घटना की जानकारी मिली की गंभीर स्थिति में उनकी बहन का इलाज कराया जा रहा था, लेकिन 27 अप्रैल को इलाज के दौरान उनकी बहन कैमा की मृत्यु हो गई। इस घटना से विवाहिता के मायके वालों में हड़कंप मच गया और उन्होंने सुखानी थाना में चार आरोपियों पर उक्त घटना में शामिल होने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया। सुखानी थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि मृतका के भाई गुल मोहम्मद द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आगे उन्होंने बताया की शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी।