राजनीति

ऑल इंडिया तंजीम इंसाफ, बिहार इकाई के द्वारा अल्पसंख्यकों के अधिकार पर हो रहे हमले के खिलाफ 27 मार्च, 2025 को गर्दनीबाग, पटना में राज्यस्तरीय धरना का आयोजन किया गया।…

कुणाल कुमार/धरना में बिहार के विभिन्न जिलो से आए सैकड़ों अल्पसंख्यकों ने भाग लिया। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ मुहिम चलाकर उन्हें दोएम दर्जे का नागरीक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नकरती वातावरण का नतीजा, है, कि आए दिन अल्पसंख्यक मॉब-लींचिग का शिकार हो रहे है। उन्हें शिक्षा एवं रोजगार से वंचित किया जा रहा है। अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संस्थाओं पर आरोप लगाकर उन्हें ध्वस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

धरना के माध्यम से ऑल इंडिया तंजीज इंसाफ बिहार मुख्यमंत्री से निम्नलिखित मॉग करता है।

निम्न मांगे:-
1. अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत का वातावरण तैयार करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और मॉब-लीचिंग के दोषियों को विशेष न्यायालय के माध्यम से कम-से-कम समय में कठोर सजा दी जाए।

2. अल्पसंख्यकों को न्यायसंगत धार्मिक व सामाजिक आचार की आजादी दी जाए।

3. अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर सांस्कृतिक संस्थाओं की सुरक्षा की गारंटी दी जाए।
4. सच्चर कमेटी की अनुशंसाओं को लागू करो
5. अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक संस्थाओं की स्वायत्तता से छेड़छाड़ न की जाए और उन्हें बेहतर राजकीय मदद दी जाए।
6. अल्पसंख्यकों को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उचित अवसर प्रदान करने हेतु विशेष प्रबंध किया जाए।
7. अल्पसंख्यकों हॉस्टल का प्रबंधन उसमें रहने वाले छात्रों को सौंप दिया जाए।
8. अल्पसंख्यकों वित्तीय निगम को सशक्त बनाओ
9. वक्फ बोर्ड के जनतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करो।

इस धरना को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य सचिव का॰ राम नरेश पाण्डेय पूर्व एम.एल.ए, पूर्व एम.एल.सी. संजय कुमार ने संबोधित करते हुए देश के अल्पसंख्यक के साथ एकजुटता उनके न्याय की लड़ाई को जायज करार दिया। और उन्होंने कहा की हम हर कदम पर अल्पसंख्यकों के हितो के लिए लड़ते रहेंगे। इस सभा की अध्यक्षता एडभोकेट इरफान अहमद ने किया। इसको संबोधित अहमद अली तमन्ना, गजफ्फर नवाब, सत्तार अहमद, रज्जाक हुसैन, अकील अहमद, एडवोकेट अहिया, तारीक फतह आदि ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button