ठाकुरगंज : केंद्र सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन को लेकर एक अहम बैठक का किया गया आयोजन
15 जून को बिहार के हर ब्लॉक में धरना प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जवाब देने का काम करेंगे: नजरुल हक
किशनगंज, 14 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज प्रखंड से जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नजरुल हक के अध्यक्षता में बुधवार को केंद्र सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष नजरुल हक ने मीडिया संवाद में बताया कि भाजपा सरकार के द्वारा गरीब एवं अति पिछड़ा एवं डा० भीमराव अंबेडकर का लिखा हुआ संविधान को ताक पर रखकर जिस तरह से संप्रदायिक ताकतों को खत्म करने का साजिश रच रहा है भारत की जनता इस तरह की साजिश रचने वाले लोगों को जवाब देने का काम करेगी। वही राजद के प्रखंड अध्यक्ष मुखिया इकरामूल हक़ ने बताया कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के हक को छीन रहे हैं इस तरह के मनमानी रवैया बिल्कुल भारत के जनता होने नहीं देंगे। और गुरुवार 15 जून को बिहार के हर ब्लॉक में धरना प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जवाब देने का काम करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से जदयू प्रखंड अध्यक्ष नजरुल हक, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुखिया इकरामूल हक़, कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास, राजद उप नगर अध्यक्ष गुलाब, जदयू जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन, राजद अति पिछड़ी जिलाध्यक्ष तेज़ नारायणन यादव, कोंग्रेस जिला महासचिव रमेश जैन, जदयू प्रखंड पूर्व अध्यक्ष अजमल सानी, जदयू कार्यकर्ता वासिउर्रह्मान, सराफत, कैश मोहम्मद, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ नौशाद आलम, राजद नेता एहतेशाम, जदयू प्रखंड सचिव मुजीबउर रहमान आदि उपस्थित थे।