ठाकुरगंज : मूल प्रमाण पत्र देने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप
छात्र ने किसी तरह से वीडियो बनाया और अभी वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वायरल है इस वीडियो में मामला लाठी डंडे से मारपीट तक पहुंच गया
किशनगंज, 31 जनवरी (के.स.)। फरीद अहमद, कहा जाता है कि स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है जहां पर शिक्षा की देवी निवास करती है लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे इसी शिक्षा के मंदिर में किरानी पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लग रहा है।
मामला किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय पौआखाली का है जहां किरानी अजय सिंहा पर छात्र से मूल प्रमाण पत्र देने के एवज में रुपया मांगने का आरोप लग रहा है।
छात्र ने किसी तरह से वीडियो बनाया और अभी वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वायरल है इस वीडियो में मामला लाठी डंडे से मारपीट तक पहुंच गया। जिसके बाद पत्रकार को फोन कर जानकारी देते हुए एक छात्र बताया कि घटना बीते 29 जनवरी का है जब छात्र के साथ रुपया मांगने को लेकर मारपीट किया जा रहा है। जिस लड़के के साथ मारपीट किया जा रहा है उसका नाम सोनू सिंहा पैकपाड़ा निवासी हैं जो, इंटर का मूल प्रमाण पत्र लेने गया था। गौरतलब हो कि उक्त उच्च विद्यालय पूर्व से ही विवादों में घिरा रहा है और इस तरह के पूर्व में भी कई मामलों का सामना स्कूल के शिक्षकों को करना पड़ा है। मामले को लेकर उक्त स्कूल के प्रधानाचार्य को भी आवेदन लिखकर पीड़ित छात्र ने न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में संबंधित किरानी से पक्ष जानने का संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है संपर्क होते हैं उनका पक्ष भी रखा जाएगा।