District Adminstrationकिशनगंजन्यायपालिकाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में सचिव ने की बैठक, दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
सचिव ने थानाध्यक्षों से कहा की वर्ष 2024 का यह प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत है जिसे सफल बनाने हेतु पक्षकारों की उपस्थिति अनिवार्य है जिस हेतु इसके प्रचार प्रसार की भी आवश्यकता है
किशनगंज, 31 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला के सभी थानाध्यक्षों के साथ ओम शंकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बैठक की गई। सचिव ने थानाध्यक्षों से कहा की वर्ष 2024 का यह प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत है जिसे सफल बनाने हेतु पक्षकारों की उपस्थिति अनिवार्य है जिस हेतु इसके प्रचार प्रसार की भी आवश्यकता है। सचिव ने थानाध्यक्षों से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार थाना स्तर से करने के साथ साथ विभिन्न थानों में भेजे जा रहे नोटिस के शत-प्रतिशत तामिला का निर्देश दिया।