अपराधठाकुरगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : 32.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

आज के अधिकांश युवा किसी न किसी नशे की लत की गिरफ्त में हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर बढ़ता जा रहा है। सभी को यह समझना आवश्यक है कि, किसी भी प्रकार का नशा करने से आप न केवल अपने आप को बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदारों को धोखा दे रहे हैं: स्वर्णजीत शर्मा

किशनगंज, 15 नवंबर (के.स.)। फरीद अहमद, स्वर्णजीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वी वाहिनी के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर डी-समवाय नोडूब्बा के एसएसबी के जवानों द्वारा सहायक उप-निरीक्षक, गुरसेवक सिंह की अगुवाई में ठाकुरगंज थाना के साथ विशेष गश्तीदल के द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 08 किमी. (भारत की ओर) महानंदा ब्रिज के समीप संयुक्त विशेष गस्ती लगा रहा था जिसके दौरान एक मोटर साइकिल खरना गावं की ओर से आ रही थी, जिसे रोकने पर तलाशी ली गयी, तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 32.40 ग्राम संभावित, मोर्फिन (ब्राउन शुगर) प्राप्त की तथा तस्कर को वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम साहिल आलम, पिता-अपील आलम, ग्राम-मझिगांव पश्चिम समीप इ. प. सी. एस. जोरथांग नगर पंचायत नया बाज़ार वन ब्लाक, सिक्किम, मेयोंग सुब्बा पिता-सुरेन सुब्बा, सिंगला बाज़ार, सिंगला टी. बगीचा दार्जलिंग पश्चिम बंगाल बताया। इस तस्करों द्वारा मोर्फिन (ब्राउन शुगर) को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को प्राप्त मोर्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ थाना ठाकुरगंज को सौंप दिया गया, जिसे पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जायेगा। आज के अधिकांश युवा किसी न किसी नशे की लत की गिरफ्त में हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर बढ़ता जा रहा है। सभी को यह समझना आवश्यक है कि, किसी भी प्रकार का नशा करने से आप न केवल अपने आप को बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदारों को धोखा दे रहे हैं। पढ़े लिखे होने के बावजूद युवा यह भी जानते हैं कि नशा कोई भी हो जानलेवा ही होता है, फिर भी नशे की ओर खिंचते चले जाते हैं। ऐसे में देश के हर एक युवा को यह समझने कि आवश्यकता है कि इस देश के युवा ही इस देश के भविष्य है। यह समझते हुए हर युवा को दृढ़ संकल्पित होकर नशा का त्याग करके अपना एवं अपने देश की भविष्य को उज्जवल बनाने की शपथ लेने की आवश्यकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!