अपराधठाकुरगंजप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : 102.76 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

इस तरह के कार्य को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार प्रयास कर रही है, एवं देश के हर एक परिवार तथा स्थानीय नागरिकों से उम्मीद करती है कि वह नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के इस प्रयास में बल का भरपूर सहयोग करेंगे: रविकांत द्विवेदी

किशनगंज, 06 अक्टूबर (के.स.)। फरीद अहमद, रविकांत द्विवेदी, कार्यवाहक कमान्डेंट, 19वी वाहिनी के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर डी-समवाय नावडूबा के उप निरीक्षक, दिनेश सिंह नेगी की अगुवाई में सशस्त्र सीमा बल के जवानों एवं ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा संयुक्त व विशेष गश्त के दौरान नशे के कारोबार एवं तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-110 से लगभग 3.5 किमी. (भारत की ओर) नूनधारा रेलवे फाटक (कटहलडांगी) के समीप एक वाहन संख्या WB77 9968 मारुती सुजुकी आल्टो 800 (LXI) की तलाशी ली गयी, तलाशी के दौरान वाहन से 102.76 ग्राम, संभावित मार्फिन (ब्राउन शुगर) प्राप्त की तथा तस्कर को वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम अब्दुल कलाम, पिता-तैयब अली, ग्राम–शेखपुरा, थाना–पोठिया, सारोगोरा, जिला–किशनगंज बताया। तस्कर द्वारा संभावित मार्फिन (ब्राउन शुगर) को अवैध रूप से रखा गया था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को प्राप्त मार्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ ठाकुरगंज पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया। कार्यवाहक कमान्डेंट, 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रविकांत द्विवेदी, ने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगो के इस तरह के निंदनीय कृत्य से लगातार नशे को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके कारण हमारे देश के असंख्य युवा नशे का शिकार हो रहे है और हमारे देश का भविष्य अंधकार में जा रहा है। इस तरह के कार्य को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार प्रयास कर रही है, एवं देश के हर एक परिवार तथा स्थानीय नागरिकों से उम्मीद करती है कि वह नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के इस प्रयास में बल का भरपूर सहयोग करेंगे और अपने देश को नशे से सुरक्षित रखने में अपना योगदान देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!