भोजपुर :-जल जीवन हरियाली के तहत बन रहे biogas plant सहित अन्य योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया.

गुड्डू कुमार सिंह :-जल जीवन हरियाली मिशन निदेशक एवं यूनिसेफ के सलाहकार सहित मिशन के अन्य राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिले के उप विकास आयुक्त के द्वारा जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत दावा ग्राम में मनरेगा के तहत बन रहे पशुशेड एवं जल जीवन हरियाली के तहत बन रहे biogas plant सहित अन्य योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया.
साथ में निदेशक, drda, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्यवक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति सहित मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत रोजगार सेवक तथा बायोगैस के पटना से प्रतिनियुक्त तकनीकी सलाहकार भी थे।
निरीक्षण समय दावा पंचायत मुखिया सुषमलता सहित जगदीशपुर के प्रखंड अध्यक्ष समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे
मिशन निदेशक के द्वारा निरीक्षण के दौरान आम जनता से मुलाकात कर इस योजना के लाभों से अवगत कराते हुए उन्हें योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया.
जिले में biogas plant के लिये 300 का लक्ष्य प्राप्त है
शुरुआत में बिहियां एवं जगदीशपुर प्रखंड को चिन्हित किया गया है