पूर्व संगठन महामंत्री सह भाजपा दिनारा विधानसभा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह के द्वारा तेंनुआ शिव शंकर धाम का उद्घाटन की गई।।…

मंटू कुमार:-नोखा (रोहतास) सोमवार को ग्राम तेनुआ,नोखा में शिव शंकर धाम मुख्य द्वार का उद्घाटन पूर्व संगठन महामंत्री भाजपा दिनारा विधानसभा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह के कर कमलों द्वारा ग्रामीण जनता के बीच हर्षोल्लास एवम भगवान शिव के नारों के साथ हुआ। मुख्य द्वार का निर्माण करने वाले सचितानंद सिंह उर्फ सीटू सिंह ने उद्घाटनकर्ता राजेन्द्र सिंहजी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया । उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री भाजपा विजय सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह,बृहस्पति बाबा,दया सिंह सतनारायण चंद्रवंशी मुखिया,बृजबिहारी प्रसाद,मुकेश सिंह,बबलू सिंह उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन माल बाबू मुखिया जी ने किया।
मुख्य अतिथि उद्घाटनकर्ता राजेन्द्र सिंह जी ने सम्बोधन में कहा कि शिवशंकर धाम मुख्य द्वार का निर्माण करने वाले सीटू सिंह सहित ग्रामीण जनता का अभिवादन करते हुए भगवान शंकर से नए साल में आमलोगों के लिए खुशी की कामना की तथा किसानों की समस्या के निदान के लिए हमेशा साथ खड़े रहने का वचन दिया।