चिंता परिवार की, बातें करते तेजस्वी रोजगार की: नीरज कुमार
सोनू यादव/नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए विधान पार्षद सह जनता दल (यू) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यह कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा नहीं, बल्कि उम्मीदवार खोजो यात्रा है।श्री नीरज कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार की प्रगति यात्रा पर निकले हैं, जो उनके द्वारा किए गए 20 वर्षों के कार्यों की प्रगति और उनके दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बिना जमीन लिए मात्र 4 वर्षों में 7.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 24 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान किया।
वहीं, तेजस्वी यादव के माता-पिता ने नौकरी के बदले जमीन लेने का काम किया। तेजस्वी यादव और उनका परिवार केवल राजनीति में रोजगार देने की बातें करते हैं, जबकि असल में उनका ध्यान अपने परिवार की चिंता में अधिक है। यही कारण है कि वे रोजगार की बजाय राजनीतिक धंधे को बढ़ावा दे रहे हैं।
इस मुद्दे पर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए, माननीय विधान पार्षद श्री नीरज कुमार ने नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों और लालू परिवार के रोजगार के नाम पर किए गए धंधे के बारे में पोस्टर जारी किया है। यह पोस्टर जनता को यह बताने के लिए है कि वास्तविक रोजगार और प्रगति के लिए सिर्फ नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही काम किया जा सकता है।
नीरज कुमार के द्वारा पोस्टर के साथ किया गया ट्वीट:
‘पति-पत्नी के 15 साल के राज में परिवार पलायन को मजबूर था, नौकरी के बदले जमीन लेने की नियति थी। वहीं छपजपेीज्ञनउंत जी ने बिना जमीन लिए 4 साल में 7.5 लाख युवाओं को नौकरी और 24 लाख युवाओं को रोजगार दिया।