अररिया : बकाया अंतर वेतन, पुरानी पेंशन, ऐच्छिक स्थानांतरण राज्यकर्मी का दर्जा आदि मांगों को लेकर शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ अररिया द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शहर के बस स्टैंड से मशाल जुलूस निकाला गया। जो चांदनी चौक अररिया पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। मशाल जुलूस कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों शिक्षक हाथों में तख्तियां और मशाल लिए हुए थे। तख्तियों में नवप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया अंतर वेतन, समय से वेतन, पुरानी पेंशन, पुर्ण वेतनमान, राज्य कर्मी का दर्जा, अंतर जिला ऐच्छिक स्थानांतरण, नवनियुक्त बेसिक बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के लिए छः माह का संवर्धन कोर्स जल्द कराया जाए, प्रशिक्षित बहाल हुए टीईटी सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को योगदान तिथि से ग्रेड पे दिया जाए, सर्वोच्च न्यायालय के पारा-78 में दिए गए सुझाव अनुरूप टीईटी शिक्षकों को स्केल आदि मांगों को लेकर गगनभेदी नारे लगाए गए। टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ अररिया जिलाध्यक्ष आफताब फिरोज़ ने बताया कि वर्षों से नवप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया अंतर वेतन भुगतान को लटकाए रखा गया है और कैबिनेट से राशि स्वीकृत हुए महिनों गुजर जाने के बाद भी जिलावार आवंटन जारी नहीं किया जाने से शिक्षकों में काफी आक्रोश है जिस कारण से आज यह मशाल जुलूस निकाला गया है। इस मौके पर प्रदेश सचिव जेपी यादव, प्रधान सचिव राजेश कुमार, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मेराज़ ख़ान, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पुजा कुमारी, ललिता कुमारी, जिला महासचिव सचेंद्र कुमार, जिला वरीय उपाध्यक्ष दीनबंधु यादव, जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार मण्डल, जिला सचिव वीरेंद्र कुमार, जिला प्रवक्ता राहुल झा, जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार, जिला संयुक्त महासचिव रामानंद साह, अररिया प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार राय, जोकीहाट प्रखण्ड अध्यक्ष मुदस्सिर आलम, रानीगंज प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, रानीगंज प्रखण्ड उपाध्यक्ष रामलाल मण्डल, भरगामा प्रखंड अध्यक्ष मंजेश कुमार, भरगामा सचिव दिनकर कुमार दीपक जी, विकास कुमार जी, रानीगंज प्रखण्ड उपाध्यक्ष प्रभाकर यादव, रानीगंज प्रखण्ड संयोजक शहज़ाद आलम, पलासी प्रखंड महासचिव उदय कुमार, रानीगंज प्रखण्ड उपाध्यक्ष अच्छेलाल कुशवाहा, फारबिसगंज प्रखण्ड उपाध्यक्ष सभाजीत मौर्य, फारबिसगंज प्रखण्ड उपाध्यक्ष अचलदेव यादव, अररिया नगर अध्यक्ष राज कुमार, अररिया प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार राय, कुर्साकांटा जिला प्रतिनिधि राजेश कुमार, सिकटी प्रखंड से अर्सलान मोहसिन, अरविंद कुमार, नोमान हसीब, तारीक अनवर, भवेश झा, सूरज कुमार विश्वास, राहिल आलम आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।