टीका लो इनाम जीतोः जिलाधिकारी ने लाभुकों को दिये ग्रैंड पुरस्कार, चेहरे पर दिखी मुस्कुराहट

लक्की ड्रॉ से चयनित तीन लाभुकों को मिला 32 ईंच एलईडी टीवी
- स्वास्थ्य विभाग को मिला केयर इंडिया का सहयोग, मुस्कुराहट से झलकी पुरस्कार मिलने की खुशी।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोविड टीकाकरण के निर्धारित समय पर दूसरी डोज लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से चलायी गयी योजना ‘टीका लो इनाम जीतो’ के ग्रैंड पुरस्कार का वितरण शुक्रवार को किया गया। समाहरणालय के सभाकक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर जिलाधिकारी डॉ अदित्य प्रकाश द्वारा लक्की ड्रॉ के माध्यम से चयनित तीन लाभार्थियों को यह पुरस्कार दिये गये। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर , जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ मुनाजीम और स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था केयर इंडिया के जिला टीम लीड प्रशनजीत प्रामाणिक तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
DM ने बताया जिला में निर्धारित समय पर कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लेने वाले तीन लोगों को पुरस्कार के रूप में 32 ईंच एलईडी टीवी दिया गया। टीका लो इनाम जीतो योजना के तहत पूर्व में 324 लोगों को सांत्वना एवं बम्पर पुरस्कार दिये जा चुके हैं। इसी कड़ी में वैसे लोग जो 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक नियत समय पर अपनी दूसरा डोज ले चुके थे, उन्हें लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित करते हुए ग्रैंड पुरस्कार के तौर पर 32 ईंच का एलईडी टीवी प्रदान किया गया है। विजेताओं के नामों के बारे में जानकारी देते हुए DM श्री प्रकाश ने बताया ग्रैंड पुरस्कार प्राप्त करने वाले लाभुकों में मंदा देवी प्रखंड बहादुरगंज, मो० अफसर प्रखंड पोठिया एवं मो० नवाजुल आलम प्रखंड ठाकुरगंज शामिल हैं।
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया जिला में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टीका लो इनाम पाओ योजना चलायी गयी थी। इसमें स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था केयर इंडिया द्वारा भी अपेक्षित सहयोग दिया गया था। इस योजना के तहत निर्धारित समय पर कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लेने वाले कई लाभार्थियों को पूर्व में विभिन्न पुरस्कार भी दिये गये। वहीं एक बार पुन: इन लाभार्थियों में से तीन लाभुकों को ग्रैंड पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इनाम पाने वाली मंदा देवी ने बताया कि उन्होंने कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज़ निर्धारित समय पर ली थी। लक्की ड्रॉ में उनका नाम आया और पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह उनके लिए काफी खुशी का पल रहा है। यह स्वास्थ्य विभाग की सराहनीय पहल है। उन्होंने लोगों से कोविड टीकाकरण की डोज निर्धारित समय पर जरूर लेने की भी अपील की है।