ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : नवनिर्मित एनएच 327 ई की सर्विस रोड धंसने व बहने लगी पहली ही बारिश में

बरसात आते ही एनएच निर्माण का भ्रष्टाचार दिखने लगा है: राहील अख्तर

किशनगंज, 15 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर नवनिर्मित एनएच 327 ई की सर्विस रोड पौआखाली क्षेत्र के पेटभरी में कई जगह धंसने टूटने और बहने लगी है।पहले ही बरसात में कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किए गए कार्य का नमूना अभी से ही दिखाने लगा है। एआईएमआईएम नेता राहील अख्तर का कहना है कि अब बरसात आते ही एनएच निर्माण का भ्रष्टाचार दिखने लगा है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जांच के लिए एनएचएआई की टीम पहुंचेगी तो उनसे भी इस संबंध में बात करूंगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!