राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती।..
पटना डेस्क:-पटना। के पाटलिपुत्रा स्थित जन सुराज के प्रधान कार्यालय में युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जुटे जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धा से याद किया।
अपने संबोधन में जन सुराज से जुड़ी गीता पांडेय, कर्नल जेपी सिंह, सुरेश राय आदि ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को अपनाकर भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में पूरी दुनिया में अपनी जगह बना सकता है। भारत युवाओं का देश है और युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद हैं। युवाओं को अपनी शक्ति पहचानकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी होगी। स्वामी विवेकानंद का मूल मंत्र उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें तुम्हारा लक्ष्य प्राप्त न हो जाए, इस देश के करोड़ों युवाओं को अनुप्राणित करते हैं।
जयंती समारोह के अवसर पर कृष्णा कुमार, शैलेश कुमार, चितरंजन कुमार, अभिषेक कुमार आदि ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।