अपराधकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में मां-बेटी की संदिग्ध मौत, पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान

विशेष जांच दल गठित, फोरेंसिक टीम कर रही जांच, अफवाहों से बचने की अपील

किशनगंज,19जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को घटित एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया, जहां एक मां और उसकी नाबालिग पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

प्राथमिक जांच में संदेहास्पद परिस्थिति

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पुलिस टीम रवाना की गई। इसके पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन, परिजनों से बातचीत, तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि घटना प्रारंभिक तौर पर संदेहास्पद प्रतीत हो रही है, और हर पहलू से जांच की जा रही है

फोरेंसिक टीम जुटी जांच में

घटनास्थल को सुरक्षित कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की मदद से तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों को संकलित किया गया है।
मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

गहन जांच के लिए विशेष टीम गठित

घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच दल (Special Investigation Team – SIT) का गठन किया गया है। यह टीम हर पहलू से जांच करेगी और शीघ्र सच्चाई तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

विशेष जांच दल की संरचना इस प्रकार है:

  • टीम लीडर: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ठाकुरगंज (SDPO-2)
  • सदस्यगण:
    • अंचल निरीक्षक (CI), ठाकुरगंज
    • थानाध्यक्ष (SHO), पोठिया
    • अवर निरीक्षक (SI) बिपिन कुमार
    • तकनीकी शाखा (Technical Cell) की टीम

जनता से अपील: सहयोग करें, अफवाह से बचें

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या अपुष्ट सूचना पर ध्यान न दें। यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई भी जानकारी है, तो वह पुलिस को गोपनीय रूप से उपलब्ध करा सकता है। दोषियों को शीघ्र चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।घटना की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button