किशनगंज : ऑनलाइन शतरंज में सूर्य प्रथम व आरवी रहीं द्वितीय
इस प्रतियोगिता के शीर्ष 10 स्थानों में से शेष स्थानों पर क्रमशः असम की मोनोदीप धर, किशनगंज के रामलाल, सूरोनोय दास, अनुज सिंह गुवाहाटी के आरव बूचा, पंजाब के अद्वितीय सांभरवाल, मुंबई के अथर्व सिन्हा एवं गुजरात के युवराज साह ने जगह बनाई

किशनगंज, 20 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा गुरुवार को एक नि:शुल्क ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश से कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इसमें मालदा के सूर्य राय प्रथम रहे एवं कोलकाता की आरवी श्रीवास्तव को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं इस प्रतियोगिता के शीर्ष 10 स्थानों में से शेष स्थानों पर क्रमशः असम की मोनोदीप धर, किशनगंज के रामलाल, सूरोनोय दास, अनुज सिंह गुवाहाटी के आरव बूचा, पंजाब के अद्वितीय सांभरवाल, मुंबई के अथर्व सिन्हा एवं गुजरात के युवराज साह ने जगह बनाई। इसके शीर्ष 3 विजेताओं को नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। जिला शतरंज संघ परिवार के आलोक कुमार, डा. एम आलम, डा. एमएम हैदर, विनीत अग्रवाल, सुनील कुमार जैन, मंजू देवी दुग्गर, आसिफ इकबाल, रवि राय, डा. नुसरत जहां, संजय किल्ला, डा. शेखर जालान, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, मुनव्वर रिजवी, डा. सौरभ कुमार, अविनाश अग्रवाल, डा. शैलेंद्र, कमोलिका चक्रबर्ती सारस्वत, रूपेश कुमार झा, राजेश कुमार दास, पद्मा भारतीय, रचना कुमारी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ी सहित शेष खिलाड़ियों को भी अपने संघ द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बधाई दी है।