ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

एक महिला से पैसा लेकर भाग गया उचक्का।

गुड्डू कुमार सिंह -।गड़हनी पी एन बी बैंक के नीचे बैठी महिला से अगल बगल घात लगाये चोरों ने महिला से 11 हजार रुपये लेकर भाग गया।महिला अगिआंव प्रखंड के कमरिया गांव की रहने वाली गंगो देवी बताई जाती है।सूत्रों को माने तो महिला दोपहर करीब 12 बजे पी एन बी बैंक गड़हनी से पैसा निकाल कर बैंक के बाहर निकल किसी से बात कर रही थी तभी पीछे से चोर ने उनके बैग से पैसा निकालकर रफ़्फ़ु चक्कर हो गया ।जब महिला बात करने के बाद बैग को हाथ मे ली तो देखी की बैग खुला है और उसमें से पैसा गायाब है।खाली बैग को देखकर महिला रोने लगी।लोगो ने उनको समझाया बुझाया तो महिला ने जाकर शांत हुई।बता दे कि पी एन बी बैंक के पास से पैसा छीनने का मामला नया नही है महीना में गरीब बैंक से पैसा निकालने वालो के कई लोगो के साथ ये घटना घट चुकी है लेकिन प्रशासन कुछ नही कर पा रहा है।लोगो का कहना है कि चोर बैंक के आस पास घात लगाकर बैठे रहता है जैसे ही महिला या कोई बिजुर्ग दिखा उसके पीछा कर पैसा छीन भाग जाता है।ऐसी कई घटना गड़हनी स्टेट बैंक व पीएनबी बैंक के ग्राहकों के साथ हो चुका।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!