किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : रात के अंधेरे में एसपी का औचक निरीक्षण, शहर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

किशनगंज,21अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला मुख्यालय किशनगंज में बुधवार देर रात पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर कुमार ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के निकले एसपी ने सदर थाना क्षेत्र के लहरा चौक, पश्चिमपाली, गांधी चौक, सुभाषपल्ली और डेमार्केट जैसे प्रमुख क्षेत्रों का दौरा किया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की ड्यूटी और सतर्कता की स्थिति का जायजा लिया।

सूत्रों के अनुसार, एसपी देर शाम अपने आवास से निकले और कहां जाएंगे, इसकी जानकारी किसी भी पुलिस अधिकारी या जवान को नहीं थी। शहर भ्रमण के दौरान एसपी कई जगहों पर खुद वाहन से उतरकर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति परखते नजर आए। उन्होंने चेक किया कि जिन इलाकों में पुलिस बल की तैनाती होनी चाहिए, वहां पुलिसकर्मी मौजूद हैं या नहीं और वे अपनी ड्यूटी कितनी मुस्तैदी से निभा रहे हैं।निरीक्षण के दौरान एसपी ने न सिर्फ गश्ती वाहनों की स्थिति की जानकारी ली, बल्कि यह भी जाना कि कौन सा वाहन किस लोकेशन पर तैनात है। संदिग्ध गतिविधियों वाले स्थानों की भी एसपी ने तलाशी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों को यातायात और कानून-व्यवस्था से जुड़ी व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

एसपी सागर कुमार की यह कार्रवाई पुलिसिंग में अनुशासन और सक्रियता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!