किशनगंज : जूनियर शतरंज में सुरोनोय दास बने चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार की देर शाम अपने जिले के जूनियर बालक-बालिका खिलाड़ियों के बीच एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया।संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में मिलनपल्ली निवासी संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास व श्रीमती सुनीता दत्ता दास के पुत्र तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र सुरोनोय दास चैंपियन बने। इसके अगले स्थानों पर क्रमशः धान्वी कर्मकार, शांतनु राज, आयुष कुमार, सार्थक, पवित्र जैन, ऋत्विक मजूमदार, प्रत्यूशी जैन, रूपीका जैन, जयब्रतो दत्ता, अर्पिता अचार्य, रूशील झा, रुद्रांश कश्यप, संपूर्णा दास, आराध्या सिंह, अक्षत वर्मा एवं अन्य ने जगह बनाई। जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। वही शुभशीष आचार्य, पदम जैन, अविनाश अग्रवाल, श्रीमती अमृता साव, संतोष जैन, रूपेश कुमार झा, गोविंद चंद्र दास, संयुक्त सचिवगण अभिषेक कुमार, निरोज खान, सुधांशु सरकार तकनीकी सलाहकार गोरा दत्ता, कानूनी सलाहकार जय किशन प्रसाद, पीआरओ अमोद कुमार शाह, कार्यालय सचिव बापी चंद्रबनीक, आजीवन सदस्य देवाशीष भट्टाचार्य एवं अन्य ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी तथा शेष खिलाड़ियों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।