किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सिलीगुड़ी अंडर-9 शतरंज में सुरोनॉय बने चैंपियन

सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, मैनागुड़ी, धुपगुड़ी, अलीपुरद्वार, रायगंज, कूचबिहार, दार्जिलिंग, सिक्किम, नेपाल, किशनगंज सहित आसपास के क्षेत्रों से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया

किशनगंज, 21 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पिछले रविवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में डूआर्स ह्यूमन केयर सोसाइटी एवं दार्जिलिंग जिला शतरंज संघ द्वारा एक ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, मैनागुड़ी, धुपगुड़ी, अलीपुरद्वार, रायगंज, कूचबिहार, दार्जिलिंग, सिक्किम, नेपाल, किशनगंज सहित आसपास के क्षेत्रों से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें अपने जिले के एक बाल खिलाड़ी सुरोनॉय दास भी शामिल थे। इन्होंने इस प्रतियोगिता के अंडर-9 विभाग में चैंपियन बनकर बंगाल में अपने प्रदेश एवं जिले का मान बढ़ाया है। बुधवार को उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने दी। इस खिलाड़ी के विषय में प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ये मिलनपल्ली निवासी संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास व शिक्षिका सुनीता दत्ता दास के पुत्र तथा स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 4 के छात्र हैं। ये अपने जिले में लगातार वर्ग चैंपियन बनते आ रहे हैं और पिछले तीन-चार वर्षों से इन्हें राष्ट्रीय-स्तर के शतरंज प्रतियोगिताओं में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का भी गौरव प्राप्त है। इस प्रतियोगिता में भी ये अविजीत रहकर 5 में से सारे 4.5 अंक अर्जित कर सबको अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। संघ के पदाधिकारीगण यथा दीप कुमार, मनीष जालान, डा० एम आलम, मो० कलीमुद्दीन, शिफा सैयद हफिज, मिक्की साहा, आसिफ इकबाल, सुरेश तामांग, रूपेश कुमार झा, मो० तारिक अनवर, श्रीमती रिंकी झा, डा० शैलेंद्र, अविनाश अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, रफी अहमद, दिनेश पारीक, संजय अग्रवाल, श्रीमती अमृता साव सहित कई अन्य ने सुरोनोय की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button