District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसपी की पहल पर 25 खाताधारकों को लौटाए गए रुपये

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसपी की पहल पर बुधवार को 25 खाताधारकों को नान बैंकिंग कम्पनी के द्वारा रुपये लौटाए गए।जिसमे करीब 2 लाख 18 हजार 983 रुपये लौटाए गए।मामला नन बैंकिंग कम्पनी से जुड़ा हुआ है। कम्पनी में बहादुरगंज के कुछ लोगों ने रुपये जमा किये थे। जिसमे 25 लोगों से कंपनी ने तकरीबन 2 लाख 20 रुपए ऋण देने के नाम पर रुपये वसूल कर लिए थे। लंबे समय तक पीड़ित लाभुक कंपनी के ऑफिस दौड़ते रहे। लेकिन ना तो लोन मिला और ना रुपया वापस हुआ। थक हार कर बीते शनिवार को पीड़ित लाभुक चिटफंड कंपनी की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी डाँ इनामुल हक मेगनू को अपनी आपबीती सुनाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बहादुरगंज थानाध्यक्ष चित्तरंजन यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित लाभुकों का रुपया वापस करवाने की प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद बहादुरगंज थानाध्यक्ष ने एसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गैर नन बैंकिंग फाइनेन्स कम्पनी एफ डब्ल्यू फास्ट वर्ल्ड निधि लिमिटेड ब्रांच बहादुरगंज शाखा से कुल दो लाख अठारह हजार नौ सौ तीरासी रूपये 25 पीड़ित खाताधारकों को वापस दिलवाया। 15 अक्टूबर को असलम आजाद कमलपुर कोचाधामन के द्वारा एसपी कार्यालय में उपस्थित होकर गैर नन बैंकिंग फाइनेन्स कम्पनी एफ डब्ल्यू फास्ट वर्ल्ड निधि लिमिटेड ब्रांच बाहादुगंज शाखा के मैनेजर द्वारा ऋण देने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन दिया गया गया था। आवेदन मिलने के बाद में एसपी ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित लाभुकों को रुपया वापस करवाया।वहीं एसपी डॉक्टर इनाम उल हक मेगनु ने गैर नन बैंकिंग फाइनेन्स कम्पनी के संचालक की वैद्यता के संबंध में जांचोपरान्त प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वहीं पुलिस उक्त कंपनी के कागजात और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। जांच के बाद कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।टीम में बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, अवर निरीक्षक निशिकांत कुमार, अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी शामिल थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!