District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : शगुन और परिधि जीविका सहकारी समिति में आमसभा का आयोजन

वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत, भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा

किशनगंज,18सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर प्रखंड के पीपला चौक स्थित गाछपाड़ा में शगुन जीविका महिला विकास सहकारी स्वावलंबी समिति लिमिटेड द्वारा गुरुवार को आमसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में समिति के वर्षभर के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के रोजगार और स्वरोजगार को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि जीविका से जुड़कर महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं और पूरे परिवार की जिम्मेदारी निभा रही हैं। उन्होंने आगामी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) में सक्रिय भागीदारी की अपील की।सभा में डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने बताया कि शगुन संकुल संघ के अंतर्गत चार दीदी की रसोई का संचालन किया जा रहा है, साथ ही हाउसकीपिंग, लॉन्ड्री और स्टिचिंग सेंटर के माध्यम से भी महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों के आवेदन लिए जाने की भी जानकारी दी।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद शगुन समिति की अध्यक्ष रोजी बेगम ने वर्ष 2024-25 का वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि समिति से 556 स्वयं सहायता समूह जुड़े हैं, जिनसे 6252 परिवारों का सीधा जुड़ाव हुआ है। समिति को बैंक से 8 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई है तथा इनिशियल कैपिटलाइजेशन फंड (ICF) के रूप में 5.40 करोड़ रुपये की सहायता मिली है।उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल स्थित दीदी की रसोई से पिछले वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ। साथ ही शगुन संकुल संघ को ब्याज से 23 लाख रुपये की आमदनी हुई है।सभा में कोषाध्यक्ष पोप्ता देवी और सचिव निर्मला देवी ने भी वर्षभर की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान जीविका दीदियों ने अपने अनुभव साझा किए, सुझाव दिए और आगामी वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारण किया गया।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीएम जीविका मो. शमशेर आलम, एलएसबीए डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर संदीप मिश्रा, प्रशिक्षण अधिकारी आरिफ हुसैन, उदय राज पटेल, खुशबू, सोनी, रौशन, मनोज, शाहबुद्दीन, यासमीन, अनीता, संगीता, कहकशा परवीन समेत कई जीविका कर्मी एवं कैडर मौजूद रहे।इसी तरह कोचाधामन प्रखंड के अलता कमलपुर स्थित परिधि जीविका महिला विकास सहकारी समिति में भी आमसभा का आयोजन हुआ, जिसमें डीपीएम जीविका, संकुल संघ की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं प्रखंड के सभी कर्मियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!