अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सुपौल भारी मात्रा में शराब बरामद..

कुल 991 विदेशी शराब की बोतल जिसमे कुल 235 लीटर विदेशी शराब, एवं 15 लीटर देशी शराब बरामद हुआ है,संतोष यादव के अर्धनिर्मित मकान में जलावन के अंदर विदेशी शराब बरामद की गयी, पुलिस की इस कार्रवाई के भनक से शराब कारोबारी संतोष यादव ने पड़ोस के परमेश यादव के घर के अंदर ट्रंक में भारी मात्रा में शराब को छुपाये हुये था,

सुपौल/धर्मेंद्र सिंह सदर थाना पुलिस ने छापेमारी कर भाड़ी मात्रा में शराब बरामद किया है, दरअसल सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रमाशंकर को गुप्त सूचना मिली कि पिपरा हरी गांव में अबैध शराब का कारोबार चल रहा है, जिस सूचना पर दल बल के साथ पु0अ0नि0 रामशंकर ने नेतृत्व मे छापेमारी की गयी, जहाँ वार्ड नं0 13 निवासी संतोष यादव के अर्धनिर्मित मकान में जलावन के अंदर विदेशी शराब बरामद की गयी, पुलिस की इस कार्रवाई के भनक से शराब कारोबारी संतोष यादव ने पड़ोस के परमेश यादव के घर के अंदर ट्रंक में भारी मात्रा में शराब को छुपाये हुये था, पुलिस ने सभी देशी और बिदेशी शराब को बरामद कर लिया, इस मामले में सदर SDPO विद्यासागर ने बतलाया कि कुल 991 विदेशी शराब की बोतल जिसमे कुल 235 लीटर विदेशी शराब, एवं 15 लीटर देशी शराब बरामद हुआ है, मामले में कुल चार कारोबारी प्रमोद यादव, संतोष यादव, परमेश यादव, रविन्द्र यादव की संलिप्तता बतलायी गयी है, सभी के बिरुद्ध कांड दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!