अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सुपौल पुलिस ने एक बड़े लूटकांड का किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार..

पटना/डेस्क, सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने अभियान चलाकर एक बड़े लूटकांड का भंडाफोड़ किया है।जिसमे गणपतगंज में 24 मई को किराना व्यवसायी संतोष अग्रवाल से 5 लाख रुपया छीन लेने और विरोध करने पर अपराधियों द्वारा व्यवसायी के कर्मचारी बैजनाथ शाह पर गोली चला देने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया है।आपको मालूम हो कि पुलिस कप्तान मनोज कुमार द्वारा इस मामले के उद्भेदन के एक एसआईटी टीम का गठन किया जिसमें एसएसपी रामानंद कौशल और एसडीपीओ गणपति ठाकुर के नेतृत्व में कांड का उदभेदन के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराध कर्मियों की पहचान की गई।जिसमे अंतर जिला गिरोह के सोनेलाल कुमार उर्फ सोनू यादव को 28 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी टीम ने पिछले 48 घंटे में सुपौल, सहरसा, मधेपुरा एवं अररिया जिला से पांच अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी कर मामले का पटाक्षेप किया है।सभी आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।आरोपी द्वारा घटना में लूटी गई राशि सभी आरोपी के बीच 27-27 हजार रुपए करके बांटा गया था।पुलिस कप्तान सुपौल मनोज कुमार ने कहा कि अपराध पर विराम लगाने के लिए जिला मुख्यालय में दो जगहों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!