किशनगंज : एंबुलेंस से 858 ली० शराब जब्त, तस्कर फरार
बंगाल से किशनगंज के चिचुआबाड़ी लाई जा रही थी खेप, बदमाशों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी जारी

किशनगंज, 15 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस मरीजों के लिए सेवा प्रदान करती है। मगर अब एंबुलेंस की आर में शराब की डिलीवरी होने लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोठिया थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से किशनगंज में भारी मात्रा में शराब की तस्करी होने वाली है। सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस से 858 लीटर शराब बरामद किया है।मामला शुक्रवार की देर रात की है। जहां अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से एंबुलेंस चालक फरार हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाने लेकर पहुंची। शनिवार को पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि उक्त शराब की डिलीवरी बंगाल के इस्लामपुर से किशनगंज के चिचुआबाड़ी में देनी थी। जिसे नाकाम करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस उक्त घटना पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी तस्कर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया है। तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।