फिल्मी दुनिया

*”रुमाल वाला बीन” पर सुपर स्टार रितेश पांडेय ने मचाया धमाल, देखते ही देखते वायरल होने लगा गाना*

पटना डेस्क:-नागिन और बीन के धुन पर भोजपुरी इंडस्ट्री में कई गाने पहले से धमाल मचा चुके हैं, लेकिन अब सुपर स्टार रितेश पांडेय बीन का एक नया धुन लेकर आये हैं, जो सब पर भारी पड़ने वाला है. हम बात कर रहे हैं उनके नये गाने “रुमाल वाला बीन” की, जो आज सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुआ है और यह देखते ही देखते वायरल भी होने लगा है. इस गाने को रितेश पांडेय और खुशबू तिवारी (केटी) ने गाया है, जिसकी वोइस केमेस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है. साथ ही इस गाने के गीत – संगीत मदमस्त कर देने वाले हैं. कह सकते हैं कि रितेश पांडेय एक बार फिर से बवाल गाना लेकर आये हैं, जो अब वायरल हो रहा है.

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=71UNV4cwKSY

गाना “रुमाल वाला बीन” को लेकर रितेश पांडेय भी बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा कि अक्सर शादियों में नगीन के धुन वाले गानों को डिमांड होती है, जिस पर लोग रुमाल को मुंह में दबा कर बीन बना लेते हैं. यह गाना इसी तरकीब की उपज है और मजेदार भी है. जो कोई इस गाने को सुनेगा, उसके कदम थिरकने लगेंगे. इस गाने में न्यू कमर श्वेता म्हारा की अदाकारी भी कमाल की है. एक तो वे बला की खूबसूरत हैं और प्रतिभा की भी धनी हैं. उनके साथ हमारा यह गाना और भी आकर्षक लग रहा है. हमने इस गाने में अपना बेस्ट दिया है और उम्मीद है कि गाने के साथ – साथ हमारी केमेस्ट्री भी दर्शकों को पसंद आएगी.

आपको बता दें कि गाना “रुमाल वाला बीन” के गीतकार मंजी मीत हैं. संगीतकार एडीआर आनंद हैं. परिकल्पना छोटन पांडेय का है. डी ओ पी महेश अन्ना का है. वीडियो लकी विश्वकर्मा का है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button