फिल्मी दुनिया

*सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की जबरदस्त एक्शन वाली फिल्म “अग्नि परीक्षा” का भव्य फर्स्ट लुक आउट*

*फिल्म में बिग बॉस फेम आकांक्षा पूरी और नीलम गिरी संग नजर आएंगे सुपरस्टार खेसारीलाल*

गुड्डू कुमार सिंह/भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की मोस्ट अवेटेड फिल्म “अग्नि परीक्षा” का भव्य फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसने दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है। इस फिल्म में खेसारीलाल यादव आग की जलती लपटों के बीच योद्धा की तरह नजर आ रहे हैं, जो यह साफ इशारा करता है कि फिल्म में भरपूर एक्शन और इमोशन देखने को मिलेगा।
इस फिल्म का निर्माण सुरेंद्र यादव ने किया है, जबकि निर्देशन का जिम्मा लाल बाबू पंडित ने संभाला है। सह निर्माता महेंद्र यादव और लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। फिल्म के प्रचारक रंजन सिन्हा हैं। वहीं, फिल्म का लुक खेसारीलाल यादव और भोजपुरी फिल्मों के फैंस को खूब पसंद आ रहा है, जिसके बाद खेसारीलाल यादव ने फिल्म के लुक को लेकर कहा कि “‘अग्नि परीक्षा’ मेरे करियर की एक बेहद खास फिल्म है, जिसमें मैं एक अलग ही अंदाज में नजर आऊंगा। दर्शकों को इस फिल्म से एक्शन, इमोशन और दमदार कहानी का मेल देखने को मिलेगा।”
फिल्म के निर्माता सुरेंद्र यादव ने कहा कि फिल्म का फर्स्ट लुक ही बताता है कि यह एक सामान्य फिल्म नहीं, बल्कि एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने वाली कृति है। हमारी कोशिश है कि दर्शकों को एक अलग स्तर की फिल्म मिले। हम जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी ले कर आयेंगे, जो और भी बेहद खास होगा।
वहीं, निर्देशक लाल बाबू पंडित ने फिल्म की खासियत बताते हुए कहा, “‘अग्नि परीक्षा’ की पटकथा, संवाद, दृश्य और अभिनय सबकुछ एक बेजोड़ समागम है। खेसारीलाल यादव का किरदार अब तक के उनके सबसे दमदार रोल्स में से एक होगा।”
आपको बता दें कि फिल्म में बिग बॉस फेम आकांक्षा पूरी और भोजपुरी की नयी सनसनी नीलम गिरी फीमेल लीड में हैं, जो खेसारीलाल यादव के साथ रोमांस और ड्रामा का तड़का लगाती नजर आएंगी। इनके अलावा अन्य प्रमुख कलाकारों में सुशील सिंह, जे नीलम, प्रकाश जैस, समरथ चतुर्वेदी, सोनू पांडेय, रितु चौहान, विंद मिश्रा, सोनिया मिश्रा, महेश आचार्य, प्रियंका सोनी और दीपक सिन्हा जैसे दमदार चेहरे शामिल हैं।

फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर कहा जा सकता है कि “अग्नि परीक्षा” न केवल खेसारीलाल यादव के फैंस के लिए, बल्कि एक्शन फिल्मों के प्रेमियों के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button