महिलाओं की साक्षरता दर में नीतीश सरकार के कार्यकाल में ऐतिहासिक वृद्धि: सुनील कुमार।…

मुकेश कुमार/बुधवार को जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे।
पत्रकारों से बातचीत में श्री सुनील कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन स्थापित हुआ है और राज्य ने सर्वांगीण विकास की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों में ठोस सुधार देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। विशेष रूप से महिलाओं की साक्षरता दर पहले जहां 34 प्रतिशत थी, अब बढ़कर लगभग 74 प्रतिशत हो गई है। माननीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पोशाक योजना, साइकिल योजना और विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के चलते बालिकाओं की स्कूलों में उपस्थिति में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिससे बालिका शिक्षा को नई मजबूती मिली है।