अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चोरी मामले में फरार चल रहे आरोपी को सुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, सुखानी थाना क्षेत्र के साबोडांगी चौक स्थित होलसेल किराना दुकान से चोरी मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि मुराद अली ने थाना में दिए गए लिखित आवेदन में कहा कि मैं सावोडांगी चौक पर हॉलसेल किराना का दुकान चलाता हूँ। दो मार्च की रात करीब 9 बजे अपना किराना दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। पुनः दूसरे दिन 3 मार्च को समय करीब 6 बजे अपने दुकान पर आया तो देखा कि मेरे दुकान का गेट जो लोहा एवं टीना का बना हुआ है एवं पक्का के दीवार में एंगल से लटका हुआ है, कि उक्त गेट बॉये साईड के एंगल से खुला हुआ था तथा दीवार से केवल सटा हुआ है। जब आसपास देखें तो दुकान के बाहर लगा सी०सी०टी०वी० कैमरा टुटा हुआ पाया गया। जब हमलोग गेट खोलकर दुकान के अंदर गये तो देखे कि दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ है। मैनें दुकान का गल्ला में रखे रूपये एवं दुकान में रखे सामान का मिलान किया तो देखा कि दुकान के गल्ला से करीब 80 हजार रूपये तथा सामान रजनीगंधा का 01 कॉर्टून एवं फ्लैक सिगरेट का एक कॉर्टून गायब पाया। दुकान में लगे सी०सी०टी०वी० कैमरा को खोलकर देखने पर पाया कि 3 मार्च समय करीब 3 बजे सुबह के करीब एक व्यक्ति दुकान का कैमरा को घुमा दिया फिर पीछे की ओर गया जो सी०सी०टी०वी० के दुसरे कैमरा में आ गया है जिसके साथ एक और व्यक्ति था फिर इसके बाद उक्त दोनों के द्वारा दुकान का गेट को तोड़कर चोरी कर लिया गया। कैमरा में आये दोनो व्यक्ति का पहचान कराये जाने पर दोनो व्यक्ति का नाम क्रमशः बाबुल आलम, पिता-इब्राहीम आलम, सा०-बिलायती बाड़ी, एवं सईदुर रहमान, पिता-मोतीन रहमान, सा०-सबोडांगी, दोनों थाना-सुखानी, जिला- किशनगंज का पाया गया। दुकानदार ने कहा कि उक्त दोनो व्यक्ति बाबुल आलम, और सईदुर रहमान ने मिलकर मेरे दुकान का गेट तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामलाल भारती ने बताया कि थाना कांड संख्या 9/23 के नामजद आरोपी सईदुर रहमान को 22.04.2023 को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button