अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गया पुलिस लाईन:-डीएसपी के बॉडीगार्ड ने अपनी ही सर्विस पिस्टल से खुद को मार ली गोली…

गया पुलिस लाईन डीएसपी के बॉडीगार्ड कुंदन कुमार ने अपनी ही सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली। सिर में सटाकर गोली मारने से उसकी मौत हो गई।शनिवार 19 jan की सुबह को लाईन डीएसपी का बॉडीगार्ड किसी बात को लेकर परेशानी में था।इस दौरान वह अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात भी कर रहा था।मोबाइल पर बात करते-करते अचानक वह तनाव में आया और उसने अपनी सर्विस पिस्टल को सिर के समीप सटाया और ट्रिगर दबा दिया।फायरिंग की आवाज सुनकर लाईन में मौजूद रहे पुलिसकर्मी और पदाधिकारी दौड़े, देखा तो कुंदन खून से लथपथ पड़ा था।तुरंत उसे मेडिकल ले जाया गया।इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी नालंदा में रह रहे परिजनों को दी गई, तो वहां चीत्कार मच गया।इधर पुलिस लाईन में भी मातम पसर गया।