ताजा खबर

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने की क्राईम मीटिग ,दिए आवश्यक निर्देश।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।पीरो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में गुरूवार को एसडीपीओ राहुल कुमार ने अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीपीओ ने कहा किसानो का खेती का जोत व बोनो समय है इसको लेकर छोटे मोटे विवाद आने का संभावना रहता है इस तरह के विवाद पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वही सभी थानाध्यक्षो से एसटीएसी मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने अपराधियों के गिरफ्तारी एवं इलाके में अपराध कम करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। एसडीपीओ ने आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्ष को बारी बारी से संबंधित थाना के लंवित मामले के निष्पादन का रिपोर्ट लिया।साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध के नियंत्रण के लिए गस्ती तेज करें।इसके अलावा सभी थाना में लंबित मामले के निष्पादन को लेकर तेजी लाने की बात कही। साथ ही उन्होने कहा फरार वारंटी एवं इलाके में अपराध नियंत्रण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए।

मीटीग में ,पीरो इस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नन्दकिशोर सिंह ,सर्किल इस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद ,तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर,सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार ,इमादपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ,चरपोखरी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ,अगीआँव बजार थानाध्यक्ष् अरविन्द कुमार ,हसनबजार ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार ,सहार थानाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार ,समेत अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!