ब्रेकिंग न्यूज़

*सुबह की खास खबरें*

गुड्डू कुमार सिंह:- आज राजस्थान की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव होगा। कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह के निधन के बाद यहां 25 नवंबर को वोटिंग नहीं हुई थी।

🪷 आज जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक डीजी-डीआईजी नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

🪷 आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर के नेपाल दौरे का दूसरा दिन है। वे भारत-नेपाल जॉइंट कमीशन की मीटिंग में शामिल होंगे।

🪷 लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, चुनाव आयोग सात जनवरी से शुरू करेगा राज्यों का दौरा

🪷 राम मंदिर के निमंत्रण पत्र की पहली झलक, बॉक्स में अक्षत और बाल राम की तस्वीर भी

🪷 भगवान राम को मांसाहारी कहने वाले विधायक ने माफी मांगी। कहा- बोलते समय गलती हुई; बयान के खिलाफ भाजपा नेता ने पुलिस में शिकायत की

🪷 उत्पादन से पहले ही किसानों से सरकार करेगी दाल की खरीद, अमित शाह ने कहा- एक किलो दाल भी आयात करने की जरूरत न रहे

🪷 किसानों को मिलेगी बंपर सौगात, कृषि बजट के आवंटन में जारी रहेगा बढ़ोतरी का सिलसिला

🪷 निखिल गुप्ता को कानूनी मदद देने की याचिका खारिज। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा- विदेशी कोर्ट का सम्मान करें; आतंकी पन्नू पर हमले की साजिश का आरोपी है निखिल

🪷 पूर्व भारतीय नौसैनिकों के पास अपील के लिए 60 दिन। कतर ने मौत की सजा को कैद में बदला था, सरकार परिवारों के संपर्क में

🪷 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अदालत से आग्रह किया है कि ज्ञानवापी पर उनकी दाखिल की गई सीलबंद रिपोर्ट को चार सप्ताह तक सार्वजनिक न किया जाए

🪷 विशेषाधिकार समिति 11 निलंबित सांसदों के मामले में 09 जनवरी को करेगी सुनवाई, सदन की कार्यवाही में अव्यवस्था पैदा करने का आरोप

🪷 सीट शेयरिंग पर कांग्रेस और TMC में खींचतान, अधीर रंजन बोले- ममता गठबंधन नहीं करना चाहतीं

🪷 केजरीवाल बोले- भाजपा मेरी गिरफ्तारी चाहती है, ताकि लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकूं

🪷 कांग्रेस ने भारत न्याय यात्रा का नाम बदलकर इसे भारत जोड़ो न्याय यात्रा किया, कांग्रेस पार्टी बोली- यह नाम ब्रांड बना

🪷 मणिपुर से लेकर मुंबई तक गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, 66 दिनों में 110 जिले होंगे कवर

🪷 कर्नाटक भाजपा का कैंपेन- मैं भी कारसेवक, मुझे भी गिरफ्तार करो। राम मंदिर आंदोलन के कारसेवक की गिरफ्तारी का विरोध; 31 साल बाद पुलिस ने अरेस्ट किया है

🪷 दिल्ली पुलिस ने हिज़बुल मुजाहिदीन के चरमपंथी को पकड़ा, 10 लाख का था ईनाम

🪷 ‘यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति कभी नहीं की’ यूरोप मीडिया के आरोपों पर भारत ने स्पष्ट किया अपना रुख

🪷 भाजपा चलाएगी 22 जनवरी तक देशभर में दैनिक सफाई अभियान, जेपी नड्डा ने राज्य प्रमुखों को दिया आदेश

🪷 बिहार में मनीष कश्यप से मिले बीजेपी नेता मनोज तिवारी, बोले- ‘तुम अकेले नहीं हो’

🪷 बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता पूर्व मंत्री शकुनी चौधरा का 88वां जन्मदिन है। इस मौके पर शकुनी चौधरी ने राम मंदिर के निर्माण को अपने जीवन का सबसे बड़ा तोहफा बताया है।

🪷 बिहार भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार ब्लैकमेल करके विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के संयोजक बनने जा रहे हैं।

🪷 मंत्री-विधायक के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढ़ें। जीतन राम मांझी की के.के पाठक से मांग, कहा- शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हो

🪷 विश्वविद्यालयों के खाते में 2000 करोड़ रुपए पेंडिंग। IAS केके पाठक ने कुलपतियों को लिखा पत्र, बैंक खातों को लेकर नया गाइडलाइन जारी

🪷 सनातन संस्कृति और संस्कार से दूर हो रहे हैं तेजस्वी। विजय सिन्हा ने कहा- डिप्टी सीएम के इशारे पर राजद के नेता दे रहे विवादित बयान

🪷 भारत की रिचेस्ट प्रमोटर बनी अडाणी फैमिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा, मार्केट कैप  ₹15.27 लाख करोड़ हुआ

🪷 बर्मन-फैमिली ने REL चेयरमैन को मिले शेयर्स को बताया खैरात। ESOPs के जरिए मिले हैं 2.14 करोड़ शेयर, SEBI से जांच की मांग की

🪷 इंडिगो का किराया ₹1000 तक घट सकता है, एयरलाइन ने फ्यूल चार्ज वसूलना बंद किया

🪷 एअर इंडिया-स्पाइस जेट के पायलट लो – विजिबिलिटी लैंडिंग नहीं कर पाते। DGCA का दोनों एयरलाइंस पर आरोप, नोटिस भेजा, 15 दिन में जवाब मांगा

🪷 माइक्रोसॉफ्ट ने 30 साल बाद कीबोर्ड में बदलाव किया। AI चैटबॉट कोपायलट के लिए अलग बटन दिया, इसे ऑल्ट-की के बगल में रखा

🪷 चाइनीज कंपनी बिल्ड योज ड्रीम्स (BYD) दुनिया में सबसे ज्यादा EV बेचने वाली कंपनी बनी। ग्लोबल मार्केट में तीन महीने में 5.26 लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, टेस्ला को पीछे छोड़ा

🪷 चीनी पेशेवरों के लिए वीजा प्रक्रिया और सुव्यवस्थित होगी, उद्योग जगत की चिंताओं का होगा समाधान

🪷 ‘मोदी फैन’ हैं पाकिस्तान चुनाव में हिंदू कैंडिडेट सवीरा। सवीरा बोलीं- मोदी पावर और सादगी का बेजोड़ कॉम्बिनेशन, यहां हिंदुओं से भेदभाव नहीं

🪷 बांग्लादेश का चुनाव बना वन वुमन शो। विपक्ष कैद, हसीना समर्थक ही आपस में लड़ रहे; जीते कोई भी, सत्ता इन्हीं की

🪷 अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल जाएंगे। इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद ये उनका चौथा दौरा है।

🪷 अमेरिकी कोर्ट में महिला जज पर लात-घूंसों से हमला। आरोपी ने जज की चेयर पर छलांग लगाई; जेल भेजे जाने के फैसले से नाराज था

🪷 मालदीव की आजादी का सम्मान करे भारत, अपनी सेना हटाए। राष्ट्रपति मुइज्जू बोले- यही हमारे नागरिकों की इच्छा, इससे दोनों देशों के रिश्ते नहीं बिगड़ेंगे

🪷 UAE ने रूस-यूक्रेन में सबसे बड़ा प्रिजनर एक्सचेंज कराया। 230 यूक्रेनी और 248 रूसी घर पहुंचे; जंग में 48वीं बार कैदियों की अदला-बदली

🪷 लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले। गाजा में 16 लोग मारे गए; इनमें इस्लामिक जिहाद का कमांडर शामिल

🪷 हमास ने मोर्चे पर 170 बच्चे तैनात किए। इजराइली सेना ने वीडियो-फोटो जारी किए, मौत से बचने के लिए आतंकी बंकरों में छिपे

🪷 ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल रहे क़ासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर हो रहे समारोह में धमाके हुए, इसमें 103 की मौत और कई घायल हुए हैं।

🪷 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुरीद हुआ चीन, ग्लोबल टाइम्स ने लिखा- मोदी की लीडरशिप में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत

🪷 भारत ने सा. अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीता, केप टाउन मैदान पर 7 विकेट से हराया

🪷 साउथ अफ्रीका की पिच पर भड़के दिग्गज। सबा करीम बोले- 2 दिन में टेस्ट खत्म होना खराब, इससे खेल के भविष्य को खतरा

🪷 कोहली ने ‘राम-सिया-राम’ गाने पर हाथ जोड़े। जडेजा-मुकेश ने ग्राउंड स्टाफ की मदद की, मार्करम ने एल्गर को समर्पित किया शतक; मैच मोमेंट्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button