*ग्रामीण विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस*
सोनू कुमार/आज रांची विश्वविद्यालय के मानव विज्ञान विभाग के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर केक काटकर धूमधाम से शिक्षक दिवस को मनाया गया।
विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला एवं शिक्षक दिवस की महत्ता और गुरु-शिष्य परंपरा पर विस्तार से चर्चा किया।
मौके पर उपस्थित विभाग की समन्वयक डॉ एस. जे. मिंज ने गुरु शिष्य परंपरा पर बताते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही गुरु और शिष्य का रिश्ता महान रहा है। शिष्य जब सिखने की चेष्टा करता है तो गुरु को भी सिखाने में मन लगता है। एक शिष्य को जिज्ञासु होना चाहिए और शिक्षक का व्यवहार सरल होना चाहिए।
मौके पर उपस्थित विभाग के शिक्षक डॉ अटल पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक और छात्र मिलकर देश का भविष्य गढ़ने का काम करते हैं। एक अच्छा छात्र ही आगे चलकर देश का अच्छा नागरिक बनता है। एक छात्र पर ही आने वाले भविष्य निर्भर करता है। छात्र को गढ़ने का काम शिक्षक करते हैं इसलिए शिक्षक जैसी शिक्षा देंगे हमारा आने वाला समाज वैसा ही होगा।
मौके पर विभाग की शिक्षिका शिरीन गुल ने विद्यार्थियों से संयमित और मर्यादित रहकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
विभाग के प्रा.मनीष कुमार और प्रा. अंजलि कुमारी और डॉ सुनीता मिश्रा, अजय उरांव, सुनील आदि ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन प्रकाश उरांव ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सवेरा टोप्पो, सुशील कुमार, नंद मोहन, किरण कुमारी, जुही कुमारी, डॉली महतो आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।