उत्तर प्रदेशझारखंडताजा खबरदेशपश्चिम बंगालप्रमुख खबरेंबिहारराज्य

यूनिवर्सिटी फेयर (University Fair) में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों ने लिया हिस्सा, करियर विकल्पों की मिली जानकारी…

दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची (DPS Ranchi) में यूनिवर्सिटी फेयर आयोजित


रांची : डीपीएस रांची (DPS Ranchi) के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयों की जानकारियों से अवगत कराने और उन्हें भविष्य के विभिन्न करियर विकल्पों को समझने में मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से स्कूल परिसर में युनिवर्सिटी फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर की प्रमुख युनिवर्सिटी के करियर काउंसलर शामिल हुए। कार्यक्रम ने छात्रों को कई शैक्षिक अवसरों का पता लगाने और प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया। युनिवर्सिटी फेयर में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह फेयर विद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया।


इस फेयर में आरएम युनिवर्सिटी (आंध्र प्रदेश), वर्ल्ड युनिवर्सिटी आफ डिजाइन (हरियाणा), आरवी युनिवर्सिटी (बैंगलुरु), ग्राफिक एरा युनिवर्सिटी (देहरादून), बेनेट युनिवर्सिटी (नोएडा), सिक्किम मणिपाल युनिवर्सिटी (सिक्किम), केआर मंगलम युनिवर्सिटी (गुड़गांव), वाक्सन युनिवर्सिटी (हैदराबाद), एमिटी युनिवर्सिटी (झारखंड), पिंपरी चिंचवड़ युनिवर्सिटी (महाराष्ट्र), एमआइटी युनिवर्सिटी (पुणे), मानव रचना युनिवर्सिटी (हरियाणा), चाणक्य युनिवर्सिटी (बैंगलुरु), यूपीईएस (देहरादून), पर्ल एकेडमी (दिल्ली/एनसीआर), दून बिजनेस स्कूल (देहरादून), कलिंगा युनिवर्सिटी (छत्तीसगढ़), मारवाड़ी युनिवर्सिटी (गुजरात), आइआइएलएम युनिवर्सिटी (नोएडा), सिम्बायोसिस (पुणे), केके मोदी युनिवर्सिटी (छत्तीसगढ़), प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय (बैंगलोर), दयानंद सागर विश्वविद्यालय (बैंगलोर), एलआइएचएम (पुणे) और जीएनआइओटी (ग्रेटर नोएडा) विश्वविद्यालय शामिल हुए।


इस फेयर के दौरान विद्यार्थियों को ढेर सारे पाठ्यक्रम और करियर विकल्पों से रूबरू कराया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा में शामिल होने का अवसर मिला। इस व्यक्तिगत बातचीत से छात्रों को पाठ्यक्रम, विश्वविद्यालयों में प्रवेश, छात्रवृत्ति एवं करियर विकल्पों के संबंध में अपने विशिष्ट प्रश्नों के उत्तर जानने का मौका मिला। पूरे दिन उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर सूचनात्मक सत्र आयोजित किए गए। जिसमें सही पाठ्यक्रम चुनना, प्रवेश परीक्षा की तैयारी और आवेदन प्रक्रिया को समझना शामिल रहा।


करियर परामर्शदाता छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने और उनके भविष्य के शैक्षणिक और करियर विकल्पों के बारे में निर्णय लेने में मदद करने के लिए मौजूद थे। डीपीएस रांची के प्राचार्य डा. राम सिंह ने कहा छात्रों के लिए अपने करियर के संदर्भ में सही विकल्प चुनना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। इस तरह के फेयर और कार्यक्रमों का आयोजन छात्रों को सही करियर चुनने में मार्गदर्शन देता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!