झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराज्य

यूनिफेस्टो 2024 सांस्कृतिक उत्सव में छात्र छात्राओं ने दी भक्तिमय प्रस्तुति

यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआइटी मेसरा में हुआ यूनिफेस्टो 2024 का आयोजन


रांची : यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआइटी मेसरा (University Polytechnic BIT Mesra) में सांस्कृतिक उत्सव यूनिफेस्टो 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्निग्धा मन्ना शामिल रही। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. विनय शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी नीता शर्मा भी शामिल हुईं। यूनिफेस्टो 2024 के टाइटल प्रायोजक एकेएसएच फूड एंड हास्पिटैलिटी के वरिष्ठ प्रबंधक ओम और सुबोध इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे।

सांस्कृतिक उत्सव में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें नृत्य, गायन, नाटक और फैशन इंस्टा शामिल रहे। निदेशक ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से सभी विद्यार्थियों में हर्ष और उमंग की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति सलोनी के सोलो डांस से हुई। दीपिका एंड ग्रुप ने नागपुरी डांस, जागृति ग्रुप ने तेलगू गीत एवं सु एंड ग्रुप डांस ने दर्शकों की वाहवाही लूटी। जोना माल्टो ने खूबसूरत गानों के जरिए युवाओं में जोश भरने का काम किया।

इसके अलावे तेजस एंड ग्रुप ने रामलीला का मंचन किया तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस प्रस्तुति ने पूरा माहौल राममय कर दिया। इसके अलावे नीशू, अनुराग, रतन टोप्पो, रीतिका कुमारी, पल्लवी सिंह, शानी नागक, अनुज कुमार समेत अन्य ने एक से बढ़‌कर एक प्रस्तुति दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!