विशेष गहन पुनरिक्षण ( एस आई आर ) का पुरजोर विरोध
मुकेश कुमार/; राजनीतिक दलों के साथ बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक में राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरिक्षण कराने का पुरजोर शब्दों में विरोध किया है। जिसका सभी दलों ने समर्थन किया। बैठक में राजद का प्रतिनिधित्व राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह और प्रदेश महासचिव मदन शर्मा ने किया।
बैठक में राजद प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि बिहार विधानसभा चुनाव अब करीब है ऐसी स्थिति में इतने कम समय में बिहार में विशेष गहन पुनरिक्षण कराना किसी भी हाल में व्यवहारिक नहीं होगा। विशेष गहन पुनरिक्षण के दौरान मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जिन दस्तावेजों की मांग की गई है। लाखों परिवार ऐसे हैं जिनके पास वैसे दस्तावेज उपलब्ध होना संभव नहीं है।
राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि बिहार के लाखों गरीबों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की सोची- समझी साजिश है। उन्होंने सवाल उठाया है कि जब 2003 के बाद अबतक विशेष गहन पुनरिक्षण जब नहीं हुआ तो आखिर अभी जब बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है , कराने की क्या आवश्यकता है।