*पटना :-अवैध मुद्रांक विक्रेता के विरुद्ध हुई कड़ी कार्रवाई।…*

*9 व्यक्तियों के विरुद्ध गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज केस सं 106/21 तिथि 18.02.21*
*जिलाधिकारी द्वारा छापेमारी दल गठित , हुई त्वरित कार्रवाई।*
*जिलाधिकारी ने अवैध स्टांप वेंडर के विरुद्ध छापेमारी अभियान तेज करने तथा कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।*
—————————————-
त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-मुद्रांक विक्रेता के अवैध कारोबार के बारे में विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी/शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी दल का गठन किया तथा त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। छापेमारी दल में अपर जिला दंडाधिकारी विशेष कार्यक्रम श्री अरुण कुमार झा नगर दंडाधिकारी श्री सुधीर कुमार वरीय उप समाहर्ता श्री कुमारिल सत्यानंद कोषागार पदाधिकारी श्री संजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक पीसीआर श्री देव नारायण महतो तथा जिला अवर निबंधक श्री सत्यनारायण चौधरी शामिल किये गये।तदनुसार औचक छापेमारी की गई । यद्यपि जांच के क्रम में किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
किंतु छापेमारी दल के सदस्य कोषागार पदाधिकारी ने गांधी मैदान थाना प्रभारी को संबोधित पत्र के माध्यम से 9 दलालों का रंगीन फोटोग्राफ संलग्न करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने तथा विस्तृत जांच कर कठोर कार्रवाई करने को कहा ताकि सरकार के राजस्व की हानि एवं मुद्रांकों के अवैध कारोबार को रोका जा सके। तदनुसार गांधी मैदान थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 ,471 के तहत केस नंबर 106/21, तिथि 18.02.21 दर्ज की गई है।
जिलाधिकारी ने छापेमारी टीम को मुद्रांक विक्रेता के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान तेज करने तथा चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने नियमित छापेमारी करने, दोषी को चिन्हित करने तथा प्राथमिकी दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया है।