स्टोरी टेलिंग कांप्टिशन (Story telling Competition) का आयोजन, बच्चों ने सुनाई शार्ट स्टोरी
निर्मला कान्वेंट हाईस्कूल में स्टोरी टेलिंग कांप्टिशन का आयोजन
रांची : निर्मला कान्वेंट हाईस्कूल में स्टोरी टेलिंग कांप्टिशन का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। छोटे छोटे बच्चों ने प्यारे अंदाज में मंच पर आकर अपने सहपाठियों सहित उपस्थित शिक्षकों को शार्ट स्टोरी सुनाई। बच्चों के मुख से निकले एक एक शब्द उनके साथियों एवं शिक्षकों में खुशी का संचार कर रहे थे। सभी के चेहरे पर हर्ष व खुशी की चमक दिखाई दे रही थी। विद्यालय के प्रिंसिपल विजय कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों के अंदर कम उम्र से ही उनके बोलने की कला का विकास किया जाना चाहिए तभी आगे चलकर वे कुशल ज्ञाता के साथ साथ कुशल वक्ता भी बन सकते हैं। इसी उद्देश्य के साथ विद्यालय में ऐसे आयोजन किए जाते हैं।
वाइस प्रिंसिपल शिल्पी रानी ने बताया कि सभी शिक्षकों का उद्देश्य है कि बच्चे ज्ञान अर्जन के साथ साथ प्रखर वक्ता के रूप में भी उभरें। बताया कि इसी का परिणाम है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिताओं में निर्मला कान्वेंट हाईस्कूल के स्टूडेंट्स अपना वर्चस्व कायम करने में सफल रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति की सचिव सीमा शर्मा के द्वारा बेहतर वक्ताओं को पुरस्कृत किया गया।
इन बच्चों को किया गया पुरस्कृत :
ग्रुप ए से प्रथम एंजेल सोए, दूसरे स्थान पर माही मुंडा तथा सृष्टि कुमारी तथा तीसरे स्थान पर आकृति तिर्की एवं सृष्टि कुमारी जबकि ग्रुप बी से पहले स्थान पर अनन्या सिंह, रौनक टोप्पो, शौर्य पांडेय, इनसा अतीफा, राधिका कुमारी रही तथा ग्रुप सी से हनी कुमारी, अपूर्वा कुमारी, काव्या कुमारी, आफरीन, आराध्या पांडेय, नैंसी कुमारी, अंजना कुमारी तथा समीर अंसारी प्रथम रहे। इस अवसर पर अनिमा एक्का, शिवानी कुमारी, निधि कुमारी, किरण कुमारी, निशा कुमारी, सुधा राणा, मोनीबाला शर्मा सहित अन्य शिक्षक एवं स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।