ब्रेकिंग न्यूज़
बंध्याकरण शिविर का आयोजन।।

गुड्डू कुमार सिंह गडहनी स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे शनिवार को साप्ताहिक बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रीता शर्मा ने किया।शिविर मे कुल छः महिलाओं का डॉक्टर एच एम अंसारी एवं डाॅक्टर हरेन्द्र कुमार द्वारा बंध्याकरण आपरेशन किया गया।सहयोगी एएनएम सजनी कुमारी रेखा कुमारी उषा कुमारी चन्द्रकान्ता पैथलोजिस्ट संजीव कुमार फार्मासिस्ट आशुतोष मिश्र ने शिविर मे आये महिलाओं के बिधि ब्यवस्था मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।शिविर मे निःशुल्क ऑपरेशन कर दवाईयों का वितरण किया गया।