ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक श्री मनोज शर्मा का बयान ।

रीता सिंह :-अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस अब दूसरे दलों के नेताओं का सहारा लेने जा रही है। वह भी वो दल जो उनके सहयोगी हैं। कांग्रेस को इस बात का भी लिहाज नहीं है कि वह एक ऐसे देशद्रोह के आरोपी सभी को शख्स को अपने पार्टी शामिल करा रही हैं, जो कन्हैया एक मौका परस्त और अपने आप से प्रेम करने वाला व्यक्ति है, उसे ना तो देश से मतलब है और ना ही देशवासियों से। शायद राहुल गांधी को ऐसे ही लोग पसंद आते हैं क्योंकि राहुल गांधी को भी न देश से मतलब है और ना ही देशवासियों से। राहुल गांधी की पसन्द  की दाद देनी होगी जो अपने दल का नहीं हुआ वह आपका क्या होगा?

 

बिहार की डूबती हुई नैया को पार लगाने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी एक ऐसे व्यक्ति को कमान देने जा रहे हैं जो खुद दिशाहीन और उद्देश्यहीन है। कहते है जो अपने घर में सम्मान नहीं पाता उसे दुनिया में कहीं सम्मान नहीं मिलता। जब उन्हें अपनी पार्टी में सम्मान नही मिला तो और कहीं क्या सम्मान मिलेगा। अब राहुल गांधी के जो सलाहकार हैं वह कन्हैया के इस असफलता को किस नजर से देखते हैं पता नहीं। इतना जरूर है कि राहुल गांधी को कन्हैया कुमार से गली-गली में डुगडुगी बजवाएँगे। अब डफली वाला व्यक्ति डफली ही बजायेगा ना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!