माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव का व्यक्तव्य

मुकेश कुमार/मोदी जी के कल के भाषण में हर शब्द और वाक्य को ध्यान से सुनेंगे तो पाएंगे कि उनका एक भी शब्द सार्थक, सकारात्मक और फलदायक नहीं था। वो केवल बिहार को बदनाम करने एवं बिहार की नकारात्मक छवि पेश करने बिहार आते है।
मोदी जी और अमित शाह 𝐆𝐈𝐅𝐓 𝐂𝐢𝐭𝐲, बुलेट ट्रेन, 𝐒𝐞𝐦𝐢 𝐜𝐨𝐧𝐝𝐮𝐜𝐭𝐨𝐫 की फैक्ट्री, 𝐒𝐄𝐙𝐬 गुजरात में
लगाएंगे, मोदी जी के नाम पर सबसे बड़ा स्टेडियम बनवायेंगे, 𝐈𝐧𝐯𝐞𝐬𝐭𝐨𝐫𝐬 𝐌𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠 करायेंगे और विश्व की बड़ी बड़ी कंपनियों को जबरदस्ती महाराष्ट्र से उठाकर गुजरात ले जाएंगे, दूसरे देशों के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति को गुजरात ले जाएंगे। बिहार के हिस्से का शिक्षा-स्वास्थ्य-खेल-इंफ्रास्ट्रक्चर का सारा बजट गुजरात लेकर जाएंगे। 𝟏𝟏 साल से डबल इंजन सरकार है, मोदी जी बताए कि इन 𝟏𝟏 वर्षों में उन्होंने बिहार को क्या दिया और गुजरात को क्या दिया? दोनों राज्यों का तुलनात्मक आंकड़ा पेश करें।
बिहार गुजरात से हर पहलू में बड़ा है। बिहार की इतनी जनसंख्या है कि हर दसवाँ भारतीय बिहारी है फिर भी ये दोनों गुजराती बिहार को कुछ नहीं देंगे।
बिहार आएंगे तो वोट चोरी करेंगे, सीट चोरी करेंगे। कहेंगे की बिहारी मजदूरों के लिए ट्रेन चलायेंगे लेकिन बिहार में फैक्ट्री नहीं लगायेंगे। बिहार आकर बिहारियों को ही बिहारियों से डरायेंगे लेकिन कभी भी नौकरी, रोजगार, विकास और उद्योग-धंधों की बात नहीं करेंगे। यहाँ केवल जाति-धर्म की भड़काऊ बात करेंगे। बिहार इनकी चाल, छल और चालाकी को अच्छे से समझ रहा है।


