ताजा खबर

*माय भारत स्वयंसेवकों का राज्य स्तरीय सेमिनार सम्पन्न*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना

एम्स, पटना के सभागार में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा युवा भारत (माय भारत) स्वयंसेवकों का एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन में बिहार के 38 जिलों से लगभग 923 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास तथा सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा में शामिल करना रहा।

इस सेमिनार में रामभाऊ मालगी प्रबोधिनी, नई दिल्ली सहयोगी संस्था के रूप में सक्रिय रही। संस्था के विभिन्न रिसोर्स पर्सन ने युवाओं को युवा नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास और सामाजिक कार्यों पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया। श्री वैभव बेदारकर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि माय भारत के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सक्रिय युवा क्लब ही वास्तविक परिवर्तन का आधार बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे क्लब गतिविधियों के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से अधिकाधिक लोगों को जोड़ें।

सेमिनार में सुश्री पललवी झा ने हाल ही में हुए जीएसटी संशोधनों पर चर्चा की। उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि इन परिवर्तनों की जानकारी समाज तक पहुंचाना आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। युवाओं से आह्वान किया गया कि वे न केवल स्वयं इस विषय को समझें बल्कि दूसरों को भी जागरूक करें।

दूसरे सत्र में श्रीमती प्रिया नाथ ने सोशल मीडिया के प्रभावकारी उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि सोशल मीडिया का सही और सकारात्मक उपयोग करे तो वह समाज में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैला सकता है।

इसी सत्र में श्री कमलाकांत पाठक, निदेशक, रामभाऊ मालवीय प्रबोधिनी ने स्थानीय सामुदायिक परियोजनाओं की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवाओं को सामुदायिक परिवर्तन कार्यों में भागीदारी बढ़ानी चाहिए ताकि स्थानीय समस्याओं का समाधान जमीनी स्तर पर हो सके।

सेमिनार के दौरान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारीगण श्री प्रकाश वैद्य, श्री आर. एन. त्यागी, श्री तरंग एवं श्री नरेंद्र (सहायक निदेशक, माय भारत, दिल्ली) ने भी युवाओं को संबोधित किया। सभी ने युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को राष्ट्र निर्माण के लिए उपयोगी दिशा में लगाने का आह्वान किया।

इस पूरे कार्यक्रम का संचालन और आयोजन श्री सूर्यकांत कुमार, राज्य निदेशक, माय भारत, पटना, बिहार के कुशल नेतृत्व में किया गया। सेमिनार ने न केवल स्वयंसेवकों को जागरूक किया बल्कि उन्हें राष्ट्र और समाज के लिए ठोस योगदान देने की प्रेरणा भी दी।

यह राज्य स्तरीय सेमिनार बिहार के युवाओं के लिए एक ऐसा मंच बना जिसने उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों, नेतृत्व क्षमता और सामुदायिक विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यह कहना उचित होगा कि ऐसे कार्यक्रम आने वाले समय में बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देंगे।
————————-

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!