प्रमुख खबरें

मुस्लिम समाज सामाजिक न्याय की धारा के साथ जुड़े : मल्लिक

अविनाश कुमार/राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा है कि राज्य के मुसलमानों को सामाजिक न्याय की धारा के साथ जुड़ना चाहिए और राजद के भ्रमजाल से बाहर निकलकर व्यापक सोच के साथ रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के साथ जुड़े | मल्लिक ने पार्टी के कैम्प कार्यालय में पार्टी के सामाजिक समरसता व सदभाव का कैलेण्डर जारी करते हुए यह बात कही | पार्टी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजहरुल हक उर्फ चुन्ने खान एवं अन्य साथियों के साथ कैलेण्डर जारी किया | मल्लिक ने कहा कि लालू यादव और राजद पिछले पैंतीस साल से मुसलमानों का भावनात्मक शोषण कर रहा है| मुसलमानों को खुश करने के लिए माई का लालीपाप थमा दिया गया है लेकिन लालू यादव और उनकी पार्टी ने कभी भी मुसलमानों को राजनितिक, आर्थिक व सामाजिक हिस्सेदारी नहीं दी | समय आ गया है कि मुसलमान राजद के भ्रमजाल को तोड़े और उपेन्द्र कुशवाहा की अगुआई में सामाजिक न्याय की धारा से जुड़े |
पार्टी के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने यह जानकारी दी है | पार्टी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि अब राजद का माई समीकरण पूर्णतः ध्वस्त हो चूका है जिसका प्रमाण बिगत विधानसभा का उपचुनाव है, वही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चुने खान ने कहा कि अब बिहार में कुशवाहा मुस्लिम पिछड़ा-अतिपिछड़ा समीकरण मजबूती के साथ काम करेगा |
पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश्वर सिंह, मुख्यालय प्रभारी व महासचिव प्रशांत पंकज, प्रदेश महासचिव रवि कुमार गांधी, प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता ई० हेमन्त कुमार, नितिन भारती, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रवक्ता मजहर हरुन शेरू, विनोद कुमार पप्पू, कार्यालय सचिव अशोक कुशवाहा उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!