किराना दुकान से 66 पास अवैध शराब जब्त ,आरोपी गिरफ्तार।….

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।तरारी प्रखण्ड क्षेत्र के तरारी थाना की पुलिस ने बंधवा गॉंव से अवैध अंग्रेजी और देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी किराना की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचता था तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बंधवा निवासी धमेन्द्र कुमार सिंह 31 वर्ष के किराना दुकान से दुकान संचालक धमेन्द्र कुमार सिह को बंधवा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध अग्रेजी शराब के रायल बूलू विहस्की के 180 एमएल के 63 बोतल ,मैगडवैल के 750 एमएल के तीन बोतल अग्रेजी शराब व सैमसंग कम्पनी व पोको कम्पनी के दो मोबाईल बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ शराब अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ,अपर थानाघ्यक्ष पुजा कुमारी,पीएसआई रामाशंकर बैठा ,एएसआई अवधेश सिंह शामिल थे।वही दुसरी ओर शराब पीकर हंगामा करते बंधवा गाँव निवासी जयू राम को भी शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार कर तरारी थाना की पुलिस थाने ले आई और शराब व्यक्सायी के साथ जेल भेज दिया गया।