शहीदों के सम्मान मे राजकीय सम्मान समारोह आयोजित।।..

लसाढी बीरो की धरती है – कृषि मंत्री
गुड्डु कुमार सिंह :-अगिआंव (भोजपुर)। भाजपा के बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सह आरा जिला प्रभारी-श्री मंगल पाण्डेय जी और कृषि मंत्री -श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह को आरा लोकसभा के अगिआंव विधानसभा के अगिआंव मण्डल में लसाढ़ी शहीद स्मारक कार्यक्रम में जाते हुए अगिआंव गाँव और पवना में स्वागत और अभिनन्दन किया गया।1942 भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद हुए 12 शहीदों के आदमकद प्रतिमा स्थल-लसाडी गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय समारोह का आयोजन किया गया।मंच का संचालन- सुरेंद्र यादव ने किया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री सह भोजपुर के प्रभारी मंत्री- माननीय मंगल पांडेय, कृषि मंत्री- माननीय अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी- रोशन कुशवाहा, जिला पुलिस अधीक्षक- विनय तिवारी, अगिआंव विधानसभा विधायक-मनोज मंजिल, तरारी विधायक- सुदामा प्रसाद ,संदेश विधायिका-किरण देवी, अगिआंव के पूर्व विधायक-प्रभुनाथ राम और संदेश पूर्व विधायक -विजेंद्र यादव ने शहीदों के आदमकद प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।इसके बाद उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में आये भाजपा मंत्री मंगल पांडेय ने सभी शहीदों को नमन करते हुए कहा की आज हम भारत के लोग खुली हवा में सांस ले रहे है तो इन्ही के बदौलत है।हमें इनकी कुर्वानी व्यर्थ नहीं जाने देना है। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की इस गांव का स्थल तीर्थस्थल बन गया है,क्योंकि यह धरती वीरों की धरती है। इस गांव के लोगों ने देश की आजादी में भाग लेकर एक अलग ही इतिहास बनाया है।हमें गर्व है इन शहीदों पर।इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष-डॉo प्रेमरंजन चतुर्वेदी, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष-रंग बहादुर यादव,अभिमन्यु सिंह, वंदना चन्द्रवंशी,प्रखंड विकास पदाधिकारी- सुनील कुमार सिंह, अंचलाधिकारी- चंद्रशेखर जी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक- राकेश पांडेय, भाजपा मंडल महामंत्री-कुन्दन कुमार कुशवाहा, भाजपा नेता- विनय बेलाउर,रतनाढ़ पैक्स अध्यक्ष-भानु प्रताप सिंह, सुदेश्वर चन्द्रवंशी,अजित सिंह, शशि प्रकाश, चन्दन कुमार, उमेश कुशवाहा, मृत्युंजय कुमार, अनिल जी,नन्दकुमार यादव, योगानंद घोष सहित हजारों की संख्या में जनता उपस्थित हुए।