राज्य सहकारिता एक्सपो 2025 का बिहार एवं केरल के सहकारिता मंत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/राज्य सहकारिता एक्सपो 2025 का आज भव्य उद्घाटन बिहार सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं केरल सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्री वी. एन. वसावन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है और इसका उद्देश्य देशभर के सहकारी संस्थानों, नवाचारों और हितधारकों को एक मंच पर लाना है।
इस अवसर पर दोनों मंत्रियों ने प्रदर्शनी स्थल का उद्घाटन किया, जिसमें एनएस कोऑपरेटिव हॉस्पिटल और केरल बैंक जैसे प्रमुख स्टॉल भी शामिल थे। ये स्टॉल स्वास्थ्य और वित्तीय क्षेत्र में सहकारी संस्थानों की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करते हैं।
बिहार की ओर से माननीय मंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित रहा, जिसमें शामिल थे:
• श्री धर्मेन्द्र सिंह (आईएएस), सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार
• श्री अभय कुमार सिंह, अपर सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार
• श्री मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक (BSCB)
• श्री संदीप रॉय, माननीय सहकारिता मंत्री, बिहार के निजी सचिव
श्री अनादी शंकर, सलाहकार, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार
वहीं, केरल सरकार की ओर से विशेष सचिव, सहकारिता विभाग एवं सहकारिता निबंधक (RCS) भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
डॉ. प्रेम कुमार ने केरल सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि केरल का जनकेंद्रित सहकारी मॉडल देशभर में प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने राज्य के सहयोग से मिले अनुभवों को बिहार में लागू करने की प्रतिबद्धता जताई।
“केरल सहकारिता आंदोलन में अग्रणी रहा है। यह एक्सपो समानता, समावेशन और जमीनी सशक्तिकरण जैसे मूल्यों का उत्सव है। बिहार में भी एक मूक सहकारी क्रांति चल रही है, जहां 26,000 से अधिक सहकारी संस्थाएं और 1.6 करोड़ से अधिक सदस्य सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान दे रहे हैं,” उन्होंने कहा।
बिहार में चल रही प्रमुख पहलों का उल्लेख करते हुए मंत्री महोदय ने बताया:
• 4477 पैक्स का कंप्यूटरीकरण, जिससे पारदर्शिता और सेवाओं की गति में सुधार आया है
• TARKAARI योजना, जो 45,000 से अधिक सब्ज़ी उत्पादकों को जोड़ती है
• BeeFed, MarkFed और FishFed जैसे नए राज्य स्तरीय महासंघ, जिनके इस वित्तीय वर्ष में व्यवसाय शुरू करने की योजना है
• बुनकर समितियों के खुदरा स्टोर बिहार सहित देशभर में स्थापित करने की योजना
बिहार का यह प्रतिनिधिमंडल केरल के सफल सहकारी मॉडलों को समझने हेतु अध्ययन दौरे पर है, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा और वित्तीय समावेशन के क्षेत्रों में नवाचारों को अपनाया जा सके।
राज्य सहकारिता एक्सपो 2025 एकता और सहयोग का प्रतीक बनकर उभरा है, जो यह दिखाता है कि किस प्रकार राज्य मिलकर सहकारिता के माध्यम से समावेशी विकास को आगे बढ़ा सकते हैं।