*अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने जताया शोक*
अविनास कुमार/अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के समय एयर इंडिया विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 2 पायलट, और 10 केबिन क्रू शामिल थे, उन सबके प्रति बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने गहरी संवेदना जाहिर करते हुए मृतकों के लिए शोक जताया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। यात्री विमान के क्रैश होने की घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों व उनके परिवारों के साथ है। इस संकट की घड़ी में हम सब यात्रियों के लिए दुआ करें।” अहमदाबाद में आज हुई विमान दुर्घटना से पूरा देश स्तब्ध है। इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने प्राण गंवाए, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवारों को यह आघात सहने की शक्ति दे एवं सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो।