ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रदेश कांग्रेस ने 7 जुलाई से 17 जुलाई तक चलाये जाने वाले आंदोलन के सफलता हेतु बनाए जिलावार पर्यवेक्षक

मनीष कुमार कमलियाबिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के कारण खाद्य पदार्थों के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा घोषित राष्ट्रव्यापी 7 जुलाई से 17 जुलाई तक चरणबद्ध आंदोलन की सफलता के लिए राज्य भर के सभी जिलों में जिलावार पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा द्वारा पूर्व निर्देशित 7 जुलाई से 17 जुलाई तक महंगाई के विरुद्ध आयोजित होने वाली चरणबद्ध धरना प्रदर्शन की पूर्ण सफलता हेतु सभी जिलों में 3 या उससे अधिक पर्यवेक्षक बनाए गए हैं ।

आंदोलन प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर तक बृहद पैमाने पर सफल करना है इसीलिए किसी किसी जिला में 3 से भी अधिक पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!